अपनी प्रस्तुतियों से  प्रतियोगिता में मारी बाजी


फुलवारी शरीफ/पटना।

प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में हिंदी दिवस, गणेश उत्सव और सड़क / रेलवे सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया। हिंदी दिवस के मौके पर बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता करवाया गया, जिसमें सभी बच्चों ने एक से बढ़ कर चित्र बनाए. अभिभावक द्वारा चित्र देख कर प्रथम स्थान पर शीतल, दूसरे स्थान पर शिवानी, तीसरे स्थान पर दीपा बनी विजेता तो सभी बच्चों को उपहार देकर मनोबल बढ़ाया गया.

शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में बताया गया. बच्चों में हिंदी स्लोगन लिखो और टॉफी खाओ प्रतियोगिता भी किया गया. इसमें भी बच्चो में  लिखने का उत्साह दिखा.सड़क और रेलवे सुरक्षा के बारे में भी बताया गया बच्चों द्वारा अभिनय करके.साथ में बच्चों द्वारा गणेश उत्सव भी मनाया गया.

नन्हे कलाकार सुमन और संध्या द्वारा गणेश जी का मूर्ति बनाया गया. सभी बच्चें अपने दोस्त गणेशा का मुखौटा भी बना कर गणेशा के रूप में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किए.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत कुमार