
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ और चोरी से जुड़े मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
एसपी सिटी पश्चिमी भानु प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी अंकित कुमार (20 वर्ष) कोरजी इलाके का रहने वाला है और मादक पदार्थ से जुड़े अवैध गतिविधियों में शामिल पाया गया। पुलिस लंबे समय से उस पर नजर बनाए हुए थी।
वहीं, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो चोरों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार (23 वर्ष), निवासी मोहम्मदपुर कुर्जी, और मो. पिंटु (28 वर्ष), निवासी संगी मस्जिद इलाका शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इलाके में हुई कई चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ पहले से शिकायतें मिल रही थीं।
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराध और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
