बिक्रम।

ऐतिहासिक गांधी आश्रम, बिक्रम नगर में गांधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के साथ-साथ गांधी आश्रम के संरक्षण और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक अरुण कुमार आज़ाद ने की, संचालन शशांक शेखर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गिरेंद्र नारायण शर्मा ने दिया।

समिति संयोजक अरुण कुमार आज़ाद ने बताया कि 15 अगस्त को गांधी आश्रम और शहीद स्मारक पर झंडोतोलन कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भांति गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित होगा। वहीं, 17 अगस्त को 1942 की क्रांति में बलिदान देने वाले पांच अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद, गांधी आश्रम के विकास में हो रही सरकारी लापरवाही के विरोध में समिति के सदस्य एक दिवसीय सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे।

गौरतलब है कि 17 अगस्त 1942 को गांधी आश्रम से हजारों स्वतंत्रता सेनानी बिक्रम थाना पर तिरंगा फहराने निकले थे, जिनमें से पांच वीर सपूतों ने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर किए थे। उनकी स्मृति में शहीद स्मारक पर प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

बैठक में मौजूद सर्वोदय मंडल से जुड़े गांधी विचार विभाग, वर्धा (महाराष्ट्र) के पूर्व प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार, सर्व सेवा संघ के मंत्री विजय कुमार और सीमा कुमारी ने कहा कि बिक्रम गांधी आश्रम का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान में इसकी उपेक्षा चिंता का विषय है।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, सुजीत यादव, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, मो. महफूज अहमद, उमेश यादव, प्रमोद शर्मा, अमित कुमार, कृष्णनंदन सिंह, रामबचन वर्मा समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।
सदस्यों ने पालीगंज अनुमंडल प्रशासन पर गांधी आश्रम की सुरक्षा, संरक्षण और सौंदर्यीकरण में असहयोग का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री, आयुक्त तथा जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांग रखने का निर्णय लिया।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा