आरा (भोजपुर)।

आरा शहर के धरहरा स्थित मां मालती बजाज शोरूम का दूसरा ब्रांच का उद्घाटन विधिवत पूजा पाठ कर किया गया।इस अवसर पर  दूसरा ब्रांच का उद्घाटन समाजसेवी हाकीम प्रसाद और शोरूम के मालिक संजीव गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उद्घाटन के उपरांत समाजसेवी हकीम प्रसाद ने कहा कि बजाज  शोरूम में बेहतर कार्य करते हुए आज दूसरा ब्रांच का उद्घाटन किया गया है। अब बजाज शोरूम का दूसरा शोरूम खुलने के बाद भोजपुर के खासकर पूर्वी भाग की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। वही बजाज शोरूम के मालिक संजीव गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर  मां मालती बजाज शोरूम का दूसरा ब्रांच का शुभारंभ हुआ है। बजाज के द्वारा एनएस 400 मोटरसाइकिल और चेतक का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का लॉन्चिंग किया गया है।

आम जनता की सहूलियत को देखते हुए बजाज के द्वारा वर्ल्ड का पहला सीएनजी स्कूटी का भी शुभ आरंभ किया गया है। आप सभी सीएनजी स्कूटी का बुकिंग कर सकते हैं। जिसमें भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का सराहनीय कदम रहा। बजाज कंपनी का रीजनल मैनेजर तौफीक ने बताया कि यह गाड़ी वर्ल्ड का यूनिक गाड़ी है।जिस तरह से हमारा चेतक गाड़ी,टीवी चेतक आज स्टील बॉडी में जो लाइफ सेफ गाड़ी  के रूप  सफल हुआ है।पूरे देश में वह गाड़ी जो है हमारा सीएनजी आने के बाद और धूम मच जाएगा।इस दौरान रीजनल मैनेजर टॉफिक आलम, एसएम अंसुमन, रामलीला समिति अध्यक्ष सोनू राय,डॉ० केडिया, डॉक्टर जीवेश कुमार,पंकज प्रभाकर,गोपाल प्रसाद,मनोज कुमार निराला,बीजेपी अध्यक्ष दुर्गा राज, मुखिया संघ अध्यक्ष हरेंद्र यादव,मंजीत कुमार, वार्ड पार्षद जितेंद्र,वार्ड पार्षद अंकित कुमार वर्मा समेत कई लोग उपस्थित हुए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी