आरा (भोजपुर)।

स्थानीय आर्यन स्कूल के प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी,गड़हनी अर्चना कुमारी के कर कमलों द्वारा ” रजत ध्वज ” का ध्वजारोहण कर स्कूल के रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम से पुर्व के त्रैमासिक गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। ढोल नगाड़ों के कर्णप्रिय ध्वनि व गगनचुम्बी पटाखों के नभभेदी प्रकाश के बीच “रजत मशाल” प्रज्वलित करते हुये मुख्य अतिथि ने छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया कि भविष्य में स्कूल अपने उद्देश्यों के प्रति मिल का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर कामयाबी गीत के बीच तिरंगा व मशाल के साथ छात्र – छात्राओं ने भव्य परेड की ओजपुर्ण प्रस्तुति दी। इससे पुर्व अंगवस्त्र व गुलदस्ते से प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया ।अपने स्वागत संबोधन में प्रधानाचार्य बाबूराम पांडेय ने बताया कि रजत जयन्ति का मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्यारह दिसम्बर को होना है।इस बीच प्रत्येक सप्ताह शिक्षण के साथ साथ स्कूल में सुलेख, सामान्य ज्ञान,वाद विवाद,रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ आर्ट एण्ड क्राफ्ट टेराकोटा, मेहंदी,चेस ,व‌ॉलीव‍ॉल,आओ खेलें खेल, बैडमिंटन, सरीखे ज्ञानवर्धक व जीवनोपयोगी रोज़गारपरख गतिविधियों का आयोजन होना है।

आज के इस भव्य उद्घाटन सत्र का संचालन शिक्षिका प्रियांशु शर्मा अंशिका उज्जैन,अन्वी शौर्या, शेफाली कुमारी,खुशी कुमारी , शाम्भवी कुमारी ने किया । वहीं संबोधन सत्र का संचालन शिक्षिका पशुपति कुमारी, संध्या सिंह,सविता कुमारी एवं तनुजा वर्मा के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक विनोद कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक विजय कुमार ठाकुर ने किया । एक ओर जहां परेड का नेतृत्व शिक्षक जय किशोर शर्मा, राम कुमार सिंह,विनय शंकर तिवारी,निशांत श्रीवास्तव, रिषिकेश सिजारिया ने किया वहीं संगीत शिक्षक शेख कलामुद्दीन ने सांस्कृतिक गतिविधियों का नेतृत्व किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी