आरा/भोजपुर।
आरा के नवादा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत एसटीएफ पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 2.107 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने 1,27,490 रुपये नकद, एक कार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान अनाइठ मोहल्ला के कुर्मी टोला निवासी अंकुश कुमार (पिता छठू चौधरी) और पासवान टोली निवासी इंद्रजीत कुमार (पिता बालदेव पासवान) के रूप में की गई है। कार्रवाई के दौरान जहां से हेरोइन की खेप बरामद हुई, उस मकान का मालिक फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सदर एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हेरोइन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बिहार के आरा लाई गई थी, और इसे अलग-अलग ठिकानों पर बेचने की योजना थी। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कही जा रही है।

यह कार्रवाई भोजपुर जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी