पटना।

पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के काजी बिगहा गांव में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट का मामला सामने आया है। घायल किशोर अंकित कुमार, जो स्थानीय निवासी धनपत बिंद का बेटा है, इस समय गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे सिर में गहरी चोटें आई हैं और ब्रेन में गंभीर डैमेज के कारण 14 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया।

घटना 10 अप्रैल की दोपहर की बताई जा रही है जब अंकित स्कूल से लौट रहा था। गांव के पास ही चार लोगों ने उसे घेर लिया और कथित तौर पर बिना किसी स्पष्ट कारण के गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान किशोर के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय थाना और फिर सम्पतचक अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनएमसीएच और बाद में मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। चार दिन तक वह अचेत अवस्था में रहा और अब जाकर होश में आना शुरू हुआ है।

किशोर के पिता ने 15 अप्रैल को गौरीचक थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गांव के सूरज पासवान, जयमल पासवान, सरविला देवी और सोनू पासवान के नाम आरोपी के रूप में दर्ज किए गए हैं।

हालांकि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे पीड़ित परिवार में गहरा रोष है। परिजनों का आरोप है कि हमलावर खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पुलिस की निष्क्रियता के कारण उन्हें कोई डर नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोग प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

पुलिस की ओर से फिलहाल जांच जारी होने की बात कही जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव