
करपी/अरवल।
अरवल जिले के करपी प्रखंड के अईयारा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य सेवा की एक मिसाल कायम हुई, जब नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिहटा की ओर से भानु प्रकाश उच्च विद्यालय परिसर में भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को मुफ्त जांच, विशेषज्ञों की सलाह और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। आयोजन का उद्देश्य दूरदराज और वंचित तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना था, जो आमतौर पर शहरों तक ही सीमित रहती हैं।
शिविर में आर्थोपेडिक, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन और नेत्र रोग जैसे प्रमुख विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पाया। चिकित्सकों ने न सिर्फ रोगों की पहचान की, बल्कि मौके पर ही मुफ़्त दवाएं भी वितरित कीं। कई मरीजों के लिए यह शिविर जीवन में पहली बार किसी विशेषज्ञ से मिलने का मौका बना।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की भरपूर सराहना की और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया। गांववासियों का कहना है कि इस तरह की पहल न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि आम लोगों को समय पर इलाज भी मुहैया कराती है। लोगों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की है, जिससे हर जरूरतमंद को लाभ मिल सके।
ब्यूरो रिपोर्ट