
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय नगर थाना अंतर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में 10.09 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी, हीरा तथा एक गनमैन की राइफल की लूट की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले 5 अभियुक्तों को तथा वर्तमान में 10 अभियुक्तों को लूट के सामान एवं लूट में प्रयुक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, 2 अभियुक्तों के विरुद्ध पी.डब्लू. वारंट प्राप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल गुप्ता, कुणाल कुमार, सूरज सिंह, गौतम कुमार, विशाल सिंह, सूरज मंडल, अमित कुमार, नितिन कुमार, गौरव कुमार, मो. चाँद आलम, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत, अभिमन्यु उर्फ खूदू उर्फ पगला, प्रितम कुमार उर्फ छोटू, हिमांशु कुमार सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, चंदन उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह उर्फ ओमकार नाथ सिंह के विरुद्ध पी.डब्लू. वारंट निर्गत किया गया है।
इस लूटकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लूट में प्रयुक्त सामान और लूटे गए आभूषण बरामद किए हैं। पूर्व में गिरफ्तार लुटेरों के पास से 2 पिस्टल, 2 आभूषण से भरे थैले, 5 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल एवं 1 राइफल बरामद हुई थी। वहीं, रविवार को पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 सोने की चेन, 1 सोने की अंगूठी, 1 ब्रेसलेट, 4 सोने के बिस्किट, 1 देशी पिस्टल, 1 घटना में प्रयुक्त कार एवं 1 सेट कपड़े बरामद किए हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी रखी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी