
बिहटा।
सदीसोपुर पंचायत की अंजलि कुमारी ने पथ निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
अंजलि, अनिल कुमार की पुत्री हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनकी उपलब्धि पर पंचायत की मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी, समाजसेवी कवि कुशवाहा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

गांव की बेटियों के लिए बनीं प्रेरणा:
अंजलि की इस उपलब्धि को ग्रामीणों ने गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि अंजलि ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगी।
परिवार और पूरे पंचायत में खुशी की लहर है। इस सफलता पर अंजलि ने कहा, “यह मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का ही परिणाम है। मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी।”
अंजलि की इस सफलता से क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार