पटना।

पटना एम्स की बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी सिंह ने राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी संगठन (एसोसिएशन ऑफ़ प्लास्टिक सर्जन्स ऑफ़ इंडिया ) के कोषाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया.डॉ वीणा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए बिहार का नाम रोशन किया है.इससे पहले, डॉ वीणा 2021 से 2024 तक राष्ट्रीय संगठन की काउंसिल मेंबर के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं. वे बिहार क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर पर करीब 60 वर्षों बाद काउंसिल मेंबर चुनी जाने वाली पहली प्लास्टिक सर्जन थीं और अब इस पद को संभालने वाली पहली कोषाध्यक्ष भी बनी हैं.बिहार में प्लास्टिक सर्जरी के संस्थापक, स्वर्गीय डॉ आर. एन. सिन्हा, 1957 में राष्ट्रीय संगठन के सचिव और बाद में अध्यक्ष रह चुके थे.
                     फिलहाल पटना एम्स के प्लास्टिक एंड सर्जरी विभाग की विभाग अध्यक्ष सहित बिहार-झारखंड प्लास्टिक सर्जरी संगठन की सचिव के रूप में भी डॉ वीणा उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं.उनके प्रयासों से ही इस संगठन का औपचारिक पंजीकरण संभव हो सका, जिससे क्षेत्रीय प्लास्टिक सर्जनों को एक सशक्त मंच मिला है.उनकी इस उपलब्धि से न केवल पटना एम्स, बल्कि पूरे बिहार और झारखंड के चिकित्सा जगत में उत्साह है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव