आरा (भोजपुर)।
जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को रविवार की सब आचार्य किशोर कुणाल के हार्ट अटैक से असामयिक निधन की खबर मिलते ही मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सहयोगियों में शोक लहर दौड़ गई । मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि आचार्य कुणाल साहब का बखोरापुर मंदिर में विगत 3 माह पूर्व आगमन हुआ था और उन्होंने मंदिर देखकर काफी हर्ष व्यक्त किया और समिति के सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपका मंदिर हमारे मंदिर से भी बड़ा है। श्री गोपाल ने बताया कि कुणाल साहब ने अद्भुत कार्य करने के बदौलत अनंत काल तक अपने आप को अमर बना लिया है। उनकी कृतियां ,उनके संस्थान से लोग जन्म जन्मांतर तक लाभान्वित होते रहेंगे। इन्होंने धार्मिक स्थल अयोध्या राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसला के कार्यवाहक,महावीर मंदिर न्यास पटना के द्वारा राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रूपया अनुदान देने वाले, महावीर कैंसर अस्पताल के साथ ही संस्थापक ,महावीर वात्सल्य अस्पताल ,महावीर आंख अस्पताल
महावीर बुजुर्ग अस्पताल,महावीर हृदय अस्पताल ,संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा 400 करोड़ की ओर लागत से पूर्वी चंपारण बिहार में रामायण मंदिर जो 400 फीट ऊंचाई का निर्माण करना ,महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव, पूर्व वरीय आईपीएस अधिकारी, हृदय सम्राट आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन संपूर्ण धर्मावलंबियों भक्तों को शोक में डूबा दिया। जो अपूरणीय क्षति बताया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष बी डी सिंह रविवार को उनके आवास पर जाकर माल्यार्पण किया।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बी डी सिंह,लक्ष्मण तिवारी, रवि शंकर सिंह, कमल किशोर सिंह, मंगल सिंह, विनय कुमार सिंह आदि रहे।

रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी