
बिहटा।
पटना के बिहटा पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक बबलू कुमार और उपचालक सतीश कुमार को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी से कूदने की कोशिश करने वाले चालक बबलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

डीएसपी पंकज मिश्रा ने जानकारी दी कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान 1798 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के संबंध में उपचालक सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक चालक बबलू कुमार मनेर के गौरैया स्थान का निवासी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की आगे की जांच जारी रखी है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार