आरा (भोजपुर)।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर(आरा) रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में बक्सर पटना फोरलेन में रतनपुर ओवरब्रिज पर, थाना- मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर में गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक पिकअप जिसका निबंधन संख्या- UP75BT-6756 में सड़े-गले सब्जी के नीचे छिपाकर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार शराब तस्कर पंकज धीर पिता स्व० जगत राम ग्राम गुफरमटलौडी, थाना- पजोता,जिला सिरमौर ( हिमाचल प्रदेश) निवासी है। बरामद शराब कुल 2362 पीस1323लीटर है जो सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा गया है।इस अभियान प्रकाश चन्द्रा, निरीक्षक मद्यनिषेध-सह-थाना प्रभारी सदर, (आरा) राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर, रविन्द्र कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर रवि कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, तथा भोजपुर गृहरक्षक एवं सैप के जवान शामिल थे। जब्त विदेशी शराब का अनुमानित बाजार मुल्य करीब 20 लाख रूपया है। शराब  की खेप वाराणसी से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरास में भेज दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी