फुलवारी शरीफ़।

पटना एम्स में काम करने वाली नर्सिंग स्टाफ के साथ रास्ते में छेड़खानी करने वाले मनचले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि वह नाबालिग निकला इसके बाद उसे न्यायालय में बयान दर्ज करने और आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
पटना एम्स में पिछले दिनों पटना एम्स की नर्सिंग स्टाफ के साथ उस समय छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया था जब वह ड्यूटी से अपने किराए के मकान में जा रही थी. इस घटना के बाद नाराज है उसके स्टाफ सड़क जाम कर काफी देर तक हो हंगामा भी किए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ इलाके में भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरा आदि देखते हुए छानबीन मैं झूठे थे इस दौरान पुलिस को उसे लड़के के बारे में पता चल गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
थाना अध्यक्ष मशहूद  अहमद हैदरी ने बताया कि
दिनांक 14.11.2024 को एम्स पटना के उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी के लिखित आवेदन पर फुलवारीशरीफ थाना में एक कांड दर्ज किया गया था. यह कांड एम्स के नर्सिंग स्टाफ के डयुटी समाप्त होने के पश्चात आवास जाने के क्रम में विशाल कॉलोनी मार्ग में एक मनचले द्वारा छेड़खानी से संबंधित था. दिनांक 16. 11.24 को उस मनचले को पकड़ा गया. सत्यापन में पाया गया कि यह अवयस्क है जिसे  न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव