
पटना।
रविवार को एसपीएम सिटी के द्वारा 10वी वर्ष घाट मनाया गया, जिसमें कंपनी के सीएमडी सतीश कुमार एवं प्रफुल्ला चंद्र के द्वारा एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में ऑफिस के कार्यकर्ताओं व ग्राहकों को सम्मानित किया गया.

कंपनी के सीएमडी प्रफुल्ला चंद्रा और सतीश कुमार ने कहा कि लोगों को एक आशियाना मुहैया कराना और उनके घर बसाने का सपना पूरा करना भी समाज सेवा है. लोगों के लिए एक घर सजोने का काम हमारी कंपनी कर रही है इसमें बड़ा आनंद मिलता है और आगे भी हम लोग इसी तरह से कंपनी के द्वारा लोगों को आशियाना मुहैया करते रहेंगे.

समारोह में शंकर राम अंजनी चौबे अवधेश राय उत्तम कुमार नागेंद्र कुमार सुनील कुमार जितेंद्र कुमार अमित अंजन कुमार काजू ने अहम रोल अदा किया. इस मौके पर लोगों का रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन भी किया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव