
फुलवारी शरीफ/पटना।
परसा बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात खपरैल चक गांव में दो चोर घुस गये. ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ गई और डकैत का शोर हो गया. गांव वालों का शोर गश्त कर रही पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों चोर का पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की ऑटो बरामद किया है.
दरअसल, बार बार डकैती की वारदात से परेशान पुलिस रात के समय सघन गश्त कर रही है. गुरूवार की मध्य रात खपरैलचक गांव में दो युवक चोरी की नियत से घुस गये. इन पर गांव वालों की नजर पर गई और सभी शोर करने लगे. इसी बीच गश्त कर रही पुलिस को इसकी सूचना मिली और वह खपरैलचक गांव से ऑटो से भाग रहे चोरों का पीछा करने लगी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गश्त के दौरान ही जानकारी लगी तब गश्त कर रहे कृष्णा प्रसाद सिंह तत्काल चोरों का पीछा करने लगे और दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गये चोर का नाम सैफ अली और गुड्डू आलम नुनका चौराहा खोजकाला है. इनके पास से एक चोरी की ऑटो भी बरामद हुई है।
Bureau Report Ajit Yadav