आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व उप विकास आयुक्त अनुपमा सिंह ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सभी कर्मी और पदाधिकारी में मचा रहा हड़कंप,प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में बैठकर सभी विभागों के पदाधिकारियों से बारी-बारी से उनके कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी- कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सात निश्चय योजना की बदतर स्थिति में अतिशीघ्र सुधार करने को लेकर अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई। डीएम ने प्रखंड कार्यालय के सभी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही,निरीक्षण में डीएम द्वारा आवास, मनरेगा, आईसीडीएस, आपूर्ति, जीविका, स्वच्छता आदि के कार्यों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने आवास योजना की समीक्षा के क्रम में आवास से संबंधित जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया,ताकि सुझाव आमंत्रित किया जा सके।अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि भू-सर्वेक्षण के काम में लोगों की शिकायतों को अच्छे से सूना जाय। सभी प्रखंड में कार्यरत आधार सेंटरों की सूची उपलब्ध कराने तथा इसका प्रचार-प्रसार डीपीआरओ के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान वहां पर मौजूद पदाधिकारी से डीएम ने बारीकी से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आरटीपीएस काउंटर, दाखिल खारिज आदि कार्यों का जानकारी लिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड को लेकर हर पंचायत में शिविर लगाने, दाखिल खारिज करने के नाम पर कोई बिचौलिया द्धारा रुपये की मांग किया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना दे। ताकि शीघ्र ही कार्रवाई की जायेंगी। डीएम ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। एसडीएम संजीत कुमार ने गुलदस्ता दे कर भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया और उप विकास आयुक्त अनुपमा सिंह को सम्मानित किया।प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी,बीडीओ सुदर्शन कुमार,जेईई रोशन कुमार पांडे समेत अन्य कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी