पालीगंज।
पालीगंज के नगवां में बनकर तैयार व्यवहार न्यायालय व जेल का निरीक्षण करने रविवार को पटना के जिला जज रूपेश देव तथा डीएम चंद्रशेखर सिंह पहुंचे। न्यायालय भवन बनकर ढाई साल से तैयार है। लेकिन हाजत के निर्माण में विलम्ब होने के कारण इसका उद्घाटन नही किया गया है। कोर्ट पांच मंजिल का बना हुआ है। जिसमें 15 कोर्ट के अलावे ऑफिस, लाइब्रेरी रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, चेंबर कार्यालय तथा बगल में ही जजेज निवास, जेल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कोर्ट भवन में कोर्ट संचालन के दृष्टिकोण से जरूरी कुछ कार्य छूट गए थे, जिसे जिला जज ने डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूरा कर दें।

पटना डीएम ने भवन निर्माण विभाग को पालीगंज सब जज रवी पांडेय एवं मुंसिफ पवन कुमार चौधरी से बात कर जरूरत के अनुसार छूटे कार्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही जजेज निवास के सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए बैरेक, किचेन, शौचालय का जमीन चिन्हित कर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि कोर्ट को जल्द चचालू कराया जा सके। वही बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि (डेडिकेटेड लाइन) बिजली के लिए खनपुरा फीडर से जल्द चालू कर दिया जायेगा। वही वकीलों के बैठने के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है। वकालत परिसर से कोर्ट परिसर में आने जाने के लिए लिंक रोड़ सहित बाहरी चाहर दिवारी का भी निर्माण कार्य जल्द से पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पालीगंज एसडीएम अमन प्रीत सिंह, डिसियेलार, एसडीपीओ प्रीतम कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ स्वेता कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अशोक कुमार