आरा(भोजपुर)।
नाबार्ड भोजपुर द्वारा प्रायोजित श्रीअन्न विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कोईलवर प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से 50 किसानों का समूह कृषि विज्ञान केंद्र कैमूर के लिए प्रस्थान किया।कार्यक्रम को डीडीएम नाबार्ड रंजीत सिंहा तथा कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर के हेड डॉ पी के द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि वहां पर मोटे अनाजों से संबंधित विविध कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी की नाबार्ड का प्रयास है कि जिले में इसकी खेती के साथ ही इसका प्रसंस्करण और इसके मूल्य संबंधित उत्पाद बनाई जाए जिससे कि इस काम पानी वाले क्षेत्र में किसानों का समग्र विकास हो सके। किसानों को शुभकामना देते हुए डॉक्टर द्विवेदी ने कहा कि  केंद्र की जो जलवायु  है वह आपकी जलवायु से काफी मिलती-जुलती है।कम पानी में कई प्रकार की फसल प्रणाली है वहां पर विकसित की गई है जिनको देखकर आप अच्छा अनुभव प्राप्त करेंगे ।उसको अगर अपने क्षेत्र में उपयोग में लाते हैं तो निश्चित रूप से आपके जो कार्यक्रम है वह ज्यादा बेहतर होंगे और आपका विकास भी होगा।इस कार्यक्रम के सहयोगी अंत्योदय चेतन मंडल के सचिव रामनाथ ठाकुर ने जानकारी दी कि इसमें 5 से 6 गांव के किसान भ्रमण कार्यक्रम में जा रहे हैं यह कार्यक्रम दो दिवसीय है और इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ परिक्षेत्र भ्रमण का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे कि सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार की जानकारियां किसानों को प्राप्त हो सके जो उन्हें बेहतर निर्णय लेने की स्थिति में  ले जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी