
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिला व्यवसायी संघ की विस्तारित बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी वर्गों और विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
बैठक में व्यवसायियों ने बिहार में व्यापार की मौजूदा स्थिति और अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। आरा नगर निगम दुकानों के किरायेदार, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार और ईंट निर्माता संघ भोजपुर के सदस्यों ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में जीएसटी विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए, जिसमें व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि विभाग मनमाने तरीके से काम कर रहा है और इससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संघ के जिला सचिव और आरा सांसद कॉ. सुदामा प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई और जनता की घटती क्रय शक्ति के कारण बाजारों में मंदी छाई हुई है। केवल शादी-विवाह के अवसरों पर ही थोड़ी रौनक देखने को मिलती है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “न्याय के साथ विकास” का नारा पूरी तरह विफल साबित हुआ है। सरकारी विभागों की मनमानी और गलत नीतियों के कारण न केवल व्यापारी बल्कि आम जनता भी बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बिहार को बदलाव की जरूरत है, और इसके लिए “बदलो बिहार महाजुटान” में व्यवसायियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
बैठक को सुरेंद्र प्रसाद, उमा शंकर सिंह, ईंट निर्माता संघ के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह, निवास यादव, अब्दुल वहाब, संजय महासेठ, शहाबुद्दीन, विनोद चंद्रवंशी, कृष्णा प्रसाद केशरी, नंद कुमार ओझा सहित कई वरिष्ठ व्यवसायियों ने संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बुटन यादव, इमामुद्दीन, सतीश गुप्ता, अखिलेश कुशवाहा, मनीष कुमार, विजय कुमार निषाद, व्यास मुनि पासवान, महेंद्र सिंह, बब्लू गुप्ता, सुरेश प्रसाद सिंह, धनंजय कुशवाहा, धनंजय यादव, लक्ष्मण ततवा, कृष्ण रंजन गुप्ता सहित कई व्यवसायी उपस्थित रहे।
ब्यूरो न्यूज: अनिल कुमार त्रिपाठी