
संपतचक।
संपतचक प्रखंड के दरियापुर गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ऑन द स्पॉट उनका समाधान भी किया. मौके पर से ही संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार को कॉल लगाकर पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने गांव में लगातार साफ सफाई करने का निर्देश दिया.

संपतचक नगर परिषद के वार्ड नंबर 10(दरियापुर)में वहाँ की जनता ने पूर्व मंत्री सह राजद विधायक डॉ.रामानंद यादव से आग्रह किया की हम सभी लोग को नाला की बहुत ही समस्या है और पहले से बने नाली बहुत ही गंदा रहता है.इस समस्या को दूर करते हुए विधायक जी ने तुरंत ही संज्ञान लिया और तुरंत नया नाला की अनुसंशा भी कर दी.ग्रामीणों ने कहा कि यहां नाला और गांव में साफ सफाई करने कोई कर्मचारी नगर परिषद का नहीं पहुंचता है इसपर संपतचक सभापति अमित कुमार को फोन कर सभी नाले की सफ़ाई करवाने की बात कही गई.

मौके पे राजद नेता वेद प्रकाश,संजू उर्फ संजीव पटेल ,संदीप कुमार,सुशील कुमार,प्रभु पंडित एवम् अन्य ग्रामीण जनता लोग मौजूद रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव