फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला एक शातिर शख्स को फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मित्र मंडल कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. इसका खिलाफ वर्ष 2021 में कई लोगों ने जमीन के नाम पर लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा  किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.

थाना अध्यक्ष मसहुद हैदरी ने बताया कि साकेत बिहार मित्र मंडल कॉलोनी मकान संख्या  B/33  में रहने वाला संजीव राय पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ कई लोगों ने जमीन के नाम पर लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला वर्ष 2021 में दर्ज कराया था.इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था लेकिन वह बचता छिपता चल रहा था.गुप्त सूचना मिलने पर बीती रात्रि से इसके घर से इसे गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव