
फुलवारी शरीफ।
भाकपा माले के फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास ने मृतक सरिता देवी के परिवार को ₹4,00000 (चार लाख) का चेक दिलवाया और अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया. विदित हो की पिछले दिनों पुनपुन सुरक्षा बांध पर रेलवे क्रोसिंग से पश्चिम अचानक जर्जर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया था जिससे सरिता देवी और उनकी मां तथा एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए थे. सरिता देवी के मां अस्पताल ले जाने के दौरान मर गई थी जबकि कुछ दिन के इलाज के बाद बेटी सरिता देवी भी पटना के कंकड़बाग नमन हॉस्पिटल में दम तोड़ दी थी. बुधवार बि जली विभाग मसौढ़ी के कार्यपालक अधिकारी के मौजूदगी में विधायक के हाथों बिहार सरकार सेे मिलने वाला मुआवजा मुआवजा राशी चार लाख या चेक दिया गया. विधायक श्री रविदास ने बताया इससे पहले सरिता देवी की मां का मुआवजा का चेक भी बेटे राजेश को दिया गया था.मृतक परिवार को राशन, परिवारीक लाभ योजना और मुखिया फंड से भी तीन हजार दिया गया साथ ही साथ घायल छोटी बच्ची जिनका संपूर्ण इलाज का खर्च बिजली विभाग देने का काम करेगी.
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग मसौढ़ी, एसडीओ पुनपुन ,एसडीओ मसौढ़ी सहित कई बिजली विभाग के पदाधिकारी स्थानीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
