फुलवारी शरीफ़।

परसा बाजार गौरीचक गोपालपुर बस पास के थाना क्षेत्र इलाके में डकैती लूटपाट व कई अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है..इनके पास से हथियार व मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदन सन्नी मोनू गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि गांधी कुमार और कन्हैया कुमार गौरीचक के सोहगी इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि इन लोगों नें गोपालपुर थानाक्षेत्र में दो गृहभेदन एवं एक मोबाईल चोरी, गौरीचक थानाक्षेत्र में दो गृहभेदन, परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक गृहभेदन की घटना में शामिल रहे हैं.पांच बदमाशों की गिरफ्तारी होने पर डीएसपी सदर 2 सत्यकाम ने गोपालपुर थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान, अपर थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना श्याम किशोर कुमार, कुन्दन कुमार, राहुल कुमार शाह,  उत्तम कुमार, उजाला प्रियदर्शी,  सिपाही राकेश कुमार, सिपाही पारस नाथ प्रताप, सिपाही अनिल कुमार की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया.

पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 17 दिसंबर की रात सम्पतचक नगर परिषद इलाके में 5 अपराधी किसी वारदात का अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे रात्रि गश्ती पार्टी के पदाधिकारी उत्तम कुमार को सूचना दिये, जिस पर पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर दिया.पुलिस बल को देखकर सभी  भागने लगे. खदेडकर तीन लड़कों  को पकड़ा गया गया. पूछताछ के कम मे उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग लूट पाट करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार 5 लोगों में सनी कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.वह संपतचक गोपालपुर थाना से लूट के मामले में जेल भी जा चुका है. गौरीचक थाना के सोहगी के रहने वाले कन्हैया कुमार व  गांधी कुमार के घर में छापेमारी हुई जहां गांधी कुमार के घर से दो देसी कट्टा मिला है. इन लोगों के पास से एक चाकू और उंगली में लगाने वाला फाइटर, शीशा काटने वाला कटर भी बरामद हुआ है. इसके अलावा एक चोरी का मोबाइल भी मिला है जिसे संपतचक इलाके से चुराया गया था.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव