
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस के द्वारा दुर्गा पुजा-2024 में निर्गत अनुज्ञप्ति का अनुपालन नहीं करने के आधार पर की गई कार्रवाई की गई। नवादा थाना एवं नगर थाना अध्यक्षों ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया गया कि आरा नवादा थाना क्षेत्र में दुर्गा पुजा- 2024 मुर्ति विसर्जन से संबंधित निर्गत अनुज्ञप्ति के अनुसार ससमय विसर्जन नहीं करने, डी० जे० का उपयोग करने एवं आदेश का अवहेलना करने से संबंधित भोजपुर पुलिस की कार्रवाई की गई। संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा नवादा थाना के द्वारा संगम कला मंदिर दुर्गा पुजा समिति बजाज शोरूम आरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव तथा डी०जे० बॉक्स के मालिक अभिषेक साहनी सहित दुर्गा पुजा समिति के अन्य सदस्यों के विरूद्ध आरा नवादा थाना में विभिन्न धाराओं में कांड अंकित किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा सरकारी बस स्टैण्ड आरा के पास पुजा कमेटी अध्यक्ष, सदस्य,कतिरा मोड़ के पास नवरत्न कला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव आदि के विरूद्ध आरा नवादा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं आरा नगर थानाक्षेत्र के शीतल टोला स्थित दुर्गा पुजा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, हर्ष डी० जे०सीतामढ़ी के खिलाफ कांड दर्ज किया गया। आरा नगर थाना क्षेत्र के नवयुवक संघ पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों एवं आशीष डी०जे० गोरखपुर, धरहरा पुल पार चैता मंदिर स्थित दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं टाईगर डी० जे०, बाबु बाजार स्थित दुर्गा पुजा समितिके अध्यक्ष, सचिव एवं अज्ञात डी०जे० तथा आरा नगर थानान्तर्गत सभी समितियों के विरूद्ध आरा नगर थाना में विभिन्न धारा के तहत कांड दर्ज किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी