बिहिया/जगदीशपुर(भोजपुर)।

भोजपुर बुधवार को जिला पदाधिकारी व एसडीएम संजीत कुमार ने बिहिया प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निलाम- पत्र वाद में लंबित बादों की वसूली करने एवं पैक्स चुनाव की तैयारी ससमय सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को  निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला से जो भी प्रतिवेदन माँगी जाती है, उसकी अविलम्ब अनुपालन कर भेजने का कार्य पूर्ण करें।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को राजस्व से संबंधित लंबित कार्य यथा दाखिल खारिज, परिमार्जन, आधार सीडिंग में तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के परिसर में अवस्थित पुस्तकालय सह-सभागार भवन का भी  निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वहाँ के छात्र-छात्राओं के लिए बैठने का टेबल, पुस्तक , मासिक पत्रिका का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा पुस्तक एवं मासिक पत्रिका की माँग की गई जिसे अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार सरकार के षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद से एक उद्यान का निर्माण कराया गया उस उद्यान मे जिलाधिकारी द्वारा पौधा लगाया गया साथ ही प्रखंड में खेल मैदान के स्थल चयन के प्रगति की जानकारी ली। डीएम द्वारा कन्या मध्य विद्यालय, बिहिया भोजपुर का भी निरीक्षण किया गया।एवं उपस्थित छात्राओं से फीडबैक लिया। साथ ही भड़सरा ग्राम में अवस्थित ओपन जिम एवं तालाब का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहां मनरेगा से हाट बनाने हेतु निर्देशित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी