
आरा (भोजपुर) में मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर दही, सेहत और रोमांच का उत्सव देखने को मिलेगा। सुधा डेयरी आरा की ओर से तीसरी बार बहुप्रतीक्षित “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह अनोखी और रोचक प्रतियोगिता 17 जनवरी 2026, शनिवार को कतीरा स्थित आरा डेयरी परिसर में उत्सवी माहौल के बीच आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता को लेकर शहर और आसपास के इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विगत दो वर्षों की सफलता के बाद, इस बार भी आयोजन को और आकर्षक बनाने की तैयारी की गई है।
महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग श्रेणियां
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है। इसमें भाग लेने के लिए प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी 16 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी अपना नाम, पता, लिंग और मोबाइल नंबर निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं—
मोबाइल नंबर: 6202750955 एवं 6202750917 (कॉल या एसएमएस द्वारा)
ईमेल आईडी: [email protected]
सेहत और स्वाद के प्रति जागरूकता:
आयोजकों के अनुसार, इस तरह के आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि लोगों को दही, रसगुल्ला, तिलकुट, पेड़ा एवं अन्य दुग्ध उत्पादों के सेवन के प्रति जागरूक करना भी है। दही को सेहत के लिए लाभकारी बताते हुए आयोजकों ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से परंपरा और पोषण—दोनों को बढ़ावा दिया जाता है।
उत्सव जैसा माहौल
हर साल की तरह इस बार भी प्रतियोगिता स्थल पर उत्सव जैसा माहौल रहेगा, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर प्रतियोगिता का आनंद लेंगे। स्वाद, सेहत और इनाम—तीनों का संगम बनने जा रही यह प्रतियोगिता आरा के लोगों के लिए एक बार फिर खास बनने वाली है।
अब देखना यह है कि इस बार “दही खाओ ईनाम पाओ” में कौन बनता है विजेता और किसके हिस्से आता है इनाम!
ब्यूरो रिपोर्ट: अनील त्रिपाठी
