पटना शहर का राजवंशी नगर इलाका आज एक गंभीर यातायात समस्या से जूझ रहा है। चिड़ियाघर के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने की मुख्य सड़क लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रह गई है। दिनभर तेज रफ्तार वाहनों की कतारें दौड़ती रहती हैं, जिससे सड़क पार करना आम नागरिकों के लिए जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग और श्रद्धालु गुजरते हैं। सड़क पार करने के दौरान कई बार दुर्घटना होते-होते बची है, वहीं कुछ मामलों में लोग घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अब तक स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

इसी जनसुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिनिधियों ने सरकार तक आवाज पहुँचाई है। भाजयूमो लीगल सेल के प्रदेश सह-संयोजक रजनीश तिवारी और युवा मोर्चा के स्वच्छता एवं रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कच्छवाहा ने पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया और सुरक्षित आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
रजनीश तिवारी ने कहा कि पटेल नगर की ओर जाने वाले नागरिकों के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन मौजूदा हालात में यह डर का कारण बन चुका है। अगर यहां सुरक्षित पैदल पारपथ की व्यवस्था हो जाए तो दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने और जल्द समाधान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया है।
अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि यह पहल सिर्फ आश्वासन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राजवंशी नगर को जल्द ही एक सुरक्षित फुट ओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट