फुलवारी शरीफ।
कड़ाके की ठंड में जब ज़िंदगी थम-सी जाती है, तब इंसानियत की एक छोटी-सी पहल भी बड़ी राहत बन जाती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा फुलवारी शरीफ के ईसापुर फेडरल कॉलोनी में देखने को मिला, जहां मदरसा में पढ़ने वाले सैकड़ों ठंड से ठिठुरते बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। बदर ऐजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, पटना (रजि०) के तत्वावधान में बीबी आसिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बदर नगर माधोपुर (नेहुरा) द्वारा आयोजित जन सेवा शिविर में बच्चों के बीच गर्म कंबलों का वितरण किया गया।
इस मानवीय अभियान का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ लाडले अहमद ने किया। कंबल पाकर बच्चों की आंखों में राहत और सुकून साफ झलक रहा था। इस मौके पर इंजीनियर लाडले अहमद ने कहा कि ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीब और कमजोर तबके के बच्चों पर पड़ता है। मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे साधारण और खुले माहौल में रहकर तालीम हासिल करते हैं, ऐसे में ठंड से बचाव के लिए कंबल उनके लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “यह हमारा छोटा-सा प्रयास है, ताकि बच्चों को ठंड से कुछ राहत मिल सके।”

उन्होंने आगे बताया कि वह बीते कई वर्षों से दलित बस्तियों, गरीब-गुरबा और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण समेत विभिन्न सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं और यह सेवा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अरशद अब्बास, स्थानीय वार्ड पार्षद पति मोहम्मद नईम मो. अरशद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और समाज के बुद्धिजीवी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ठंड के इस भीषण दौर में मदरसा के बच्चों के बीच कंबल वितरण से उन्हें बड़ी राहत मिली है। ऐसे मानवीय कार्य न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और इंसानियत की मजबूत मिसाल भी पेश करते हैं।

अजीत कुमार की रिपोर्ट