फुलवारी शरीफ। दशरथ मांझी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गोनपुरा पंचायत के शिवाचक टोला में महादलित मुसहर समाज के बीच चूड़ा-दही का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रमेश सिंह दांगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोनपुरा पंचायत समिति अध्यक्ष अवधेश चौधरी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रबिन मांझी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी वर्मा, रविन्द्र, श्रीनिवास, चंदेश्वर मांझी, मधेश, रंजीत वर्मा, मनोज चौरसिया, डॉ. हरेन्द्र, पुट्टू और बिमलेश भी मौजूद रहे।

आयोजन के दौरान शिवाचक टोला में रहने वाले महादलित मुसहर समाज के कुल 255 लोगों को चूड़ा-दही वितरित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने दशरथ मांझी के संघर्ष, साहस और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जन्मदिन मनाना ही नहीं था, बल्कि समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के बीच समरसता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देना भी था।

अजीत कुमार की रिपोर्ट