
बिहटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर स्प्रे गैंग की सक्रियता सामने आई है। अपराधियों ने बैंक से रुपये निकालकर लौट रही एक वृद्ध महिला को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की छिनतई को अंजाम दिया। पूरी वारदात बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो संदिग्ध युवक स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।
मामला श्रीरामपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर उषा देवी नामक महिला बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर बाहर निकली थीं। इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे दो युवक उनके साथ-साथ बाहर आए। जैसे ही महिला सड़क की ओर बढ़ीं, दोनों में से एक युवक ने अचानक उनके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ने लगी। कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद दोबारा स्प्रे किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौके का फायदा उठाकर अपराधी महिला के बैग से नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक महिला के बैंक में प्रवेश के कुछ देर बाद अंदर आते हैं और निकासी के बाद लगातार उनका पीछा करते रहते हैं।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बैंक से निकलते समय उन्हें कुछ असहज महसूस हुआ, लेकिन अचानक स्प्रे किए जाने से वह कुछ समझ नहीं पाईं और बेहोश हो गईं। होश आने पर रुपये गायब थे।
इधर, बिहटा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार
