
बिक्रम/पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर गांधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति के तत्वावधान में पटना जिला अंतर्गत खोरैठा बिक्रम स्थित गांधी आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य प्रमोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सत्य, अहिंसा और सेवा के संदेश को आज भी प्रासंगिक बताया।

वक्ताओं ने पटना जिले के खोरैठा बिक्रम स्थित गांधी आश्रम के विकास के प्रति सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर खेद व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांधी आश्रम की सुरक्षा और विकास के लिए स्थानीय स्तर पर धन संग्रह कर आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बिक्रम गांधी आश्रम का शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का समापन बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में गांधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति के संयोजक अरुण कुमार आजाद, प्रमोद कुमार, परमानंद शर्मा, अशोक सिंह, वार्ड सदस्य सुजीत कुमार, अरुण कुमार, परमेंद्र कुमार, रामबलि प्रसाद, कामेश्वर भगत, अजय, राजेंद्र यादव, अंकित राज, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा मोची, शशांक शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शशांक मिश्रा की रिपोर्ट
