हत्या से लेकर छिनतई तक, हर थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्त कार्रवाई!
पटना।
पश्चिमी पटना में अपराधियों पर पुलिस ने ऐसा शिकंजा कसा कि एक के बाद एक अपराधी सलाखों के पीछे पहुँचते चले गए। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बीते 24 घंटे में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, NDPS, जुआ, चोरी और छिनतई जैसे गंभीर मामलों में कुल 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दबाव में आकर 08 आरोपियों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।


खिरीमोड़ में हत्या के आरोपी दबोचे गए:
खिरीमोड़ थाना कांड संख्या 269/24 में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी विनोद मांझी, पिता रामाशिष मांझी तथा बुद्धन मांझी, पिता अभलाल मांझी को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त खनपुपरी मंडी, थाना खिरीमोड़, जिला पटना के रहने वाले हैं। दोनों पर BNS की धारा 103(1) के तहत हत्या का गंभीर आरोप है और इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


नौबतपुर और पालीगंज में जानलेवा हमले:
नौबतपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 702/25 में हत्या के प्रयास के आरोप में जितेश कुमार, पिता जितेन्द्र यादव, निवासी भवानीचक, थाना नौबतपुर, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
वहीं पालीगंज थाना कांड संख्या 471/25 में पुलिस ने हत्या के प्रयास के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमित कुमार, पिता मनोज सिंह, गुड्डू कुमार उर्फ प्रहलाद सिंह, पिता श्रीकांत सिंह, रोहित कुमार, पिता नागेश्वर सिंह तथा मुन्ना कुमार, पिता नागेश्वर सिंह शामिल हैं। सभी अभियुक्त पैपुराकला गांव, थाना पालीगंज, जिला पटना के निवासी हैं और सभी को जेल भेज दिया गया है।


अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:
खगौल थाना कांड संख्या 401/25 में आर्म्स एक्ट के तहत सुरज कुमार उर्फ रौनक कुमार, पिता राजू सिंह, निवासी नेउरी, थाना नेउरा तथा अमर कुमार उर्फ अमरनाथ महतो, पिता सत्यनारायण महतो, निवासी ढिबरा, थाना शाहपुर, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।


फुलवारीशरीफ में नशे का धंधा बेनकाब
फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 202/26 में NDPS एक्ट के तहत मो. तौशिफ, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता स्व. मुजिबुर रहमान, जो इसोपुर नहर पर किराए के मकान में रह रहा था, तथा मो. जहाँगीर, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता मो. शौकत, निवासी इसोपुर फैजल कॉलोनी, थाना फुलवारीशरीफ, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।


मनेर में जुआ, बिहटा-सिगोड़ी में चोरी:
मनेर थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत हरराम कुमार, पिता स्व. रामबड़ाई राय, निवासी नया पानापुर नौदेरी, थाना अकिलपुर तथा पवन कुमार, पिता उमेश राय, निवासी ब्रह्मचारी, थाना मनेर, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।
बिहटा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में अरुण कुमार, पिता श्यामबाबू राय, निवासी श्रीरामपुर, थाना बिहटा तथा बजरंगी सिंह, पिता विफल सिंह, निवासी डिहरी, थाना सैरेश, जिला डिहरी (रोहतास) को गिरफ्तार किया गया।
मनेर थाना क्षेत्र में विमेलेश कुमार, पिता श्यामबाबू सिंह, निवासी कठौतिया कला, थाना मनेर को चोरी के मामले में जेल भेजा गया।
सिगोड़ी थाना क्षेत्र में अमित कुमार और रवि कुमार, दोनों निवासी करपी थाना, जिला अरवल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।


नेउरा में छिनतई गिरोह पर कार्रवाई:
नेउरा थाना कांड संख्या 17/26 में छिनतई के मामले में भोला चौधरी, पिता जितेन्द्र चौधरी, कविरंजन कुमार, पिता विद्याभूषण त्रिपाठी तथा मो. टिपू, पिता मो. साबिर, सभी निवासी नेउरा थाना क्षेत्र, जिला पटना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


दहेज उत्पीड़न मामले में आत्मसमर्पण:
मनेर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामले में लीला देवी, सुधा देवी, शोभा देवी और रामरती देवी, सभी निवासी ब्यापुर मस्जिद गली, थाना मनेर, जिला पटना ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।


भारी मात्रा में बरामदगी:
अभियान के दौरान पुलिस ने 195.10 ग्राम गांजा, 164 लीटर देशी शराब, एक वाहन, मोबाइल फोन, पानी का मोटर, इलेक्ट्रिक तार का बंडल और 15,320 रुपये नकद बरामद किए। साथ ही BW/NBW/कुर्की/इश्तेहार से जुड़े 34 मामलों का निष्पादन किया गया।


सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह का बयान:
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि “नगर पश्चिमी क्षेत्र, पटना के अंतर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में विगत 24 घंटे के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, NDPS, चोरी, छिनतई समेत अन्य कांडों में कुल 68 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया है।”
उन्होंने कहा कि “लगातार पुलिस दबिश के कारण 08 अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण भी किया है। अभियान के दौरान अवैध शराब, गांजा समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की गई है। अपराध नियंत्रण को लेकर आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

ब्यूरो रिपोर्ट