पटना। गौरीचक थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी पुलिस के साथ मारपीट के मामले में नामजद है, जबकि दो वारंटियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गौरीचक थाना कांड संख्या 56/26 में दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त किशोर बिंद उर्फ बालकिशुन बिंद, पिता चौधरी जमादार, निवासी ग्राम खुर्द प्रेमचक, थाना कराय परसुराय, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इसके अलावा, न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर की गई छापेमारी में दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटियों में गुड्डू राय, पिता नसीब राय एवं सतेंद्र राय, पिता जट्टा राय शामिल हैं। दोनों आरोपी ग्राम जमालपुर, थाना गौरीचक के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट