फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी के सुरक्षा तटबंध के किनारे शुक्रवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक लाल रंग की कार को पलटा हुआ देखा। वाहन के आसपास बड़ी संख्या में पाउच में भरी देसी महुआ शराब बिखरी और बहती नजर आई। यह घटना धनकी गांव के पास की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में भारी मात्रा में देसी शराब लदी हुई थी। आशंका है कि अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया, जिससे शराब से भरे पाउच फट गए और शराब सड़क व तटबंध के किनारे फैल गई। हादसे के बाद वाहन में सवार तस्कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर इलाके की घेराबंदी की तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं, जानीपुर थाना पुलिस ने सड़क से पलटे वाहन को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटनास्थल परसा बाजार थाना क्षेत्र में पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। तस्करों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क को चिन्हित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट