
संपतचक/पटना।
बिहार विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के सचेतक एवं मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी ने संपतचक प्रखंड के ग्राम भीलवाड़ा और मितनचक पहुंचकर भाकपा माले के दिवंगत नेताओं के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्राम भीलवाड़ा निवासी भाकपा माले नेता पचु मांझी तथा ग्राम मितनचक निवासी हरिहर मांझी के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर अरुण मांझी ने कहा कि पचु मांझी और हरिहर मांझी सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहते हुए हमेशा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की आवाज बने रहे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं है।
शोक संवेदना प्रकट करने के दौरान उनके साथ लालू साद, सदा मोहन मांझी, जिला परिषद सदस्य दीपक मांझी, बिरजू मांझी, आकाश मांझी सहित कई महादलित नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अरुण मांझी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
