दानापुर-खगौल रोड के ऊर्जा नगर स्थित गणेश अपार्टमेंट में गुरुवार देर शाम आग लगने की घटना हुई। बी ब्लॉक के दूसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट संख्या 103 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में एक महिला झुलस गई, जबकि फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया।
जानकारी के अनुसार फ्लैट मालिक पुनीत कुमार सिंह उस समय घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी सुमित्रा सिंह दरवाजा बंद कर बाहर गई हुई थीं। लौटने पर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, कमरे में फ्रिज के पास आग और धुआं देखा। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग बाहर निकल आए।

इसी बीच फ्लैट में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग पूरे फ्लैट में फैल गई। अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। इसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और उसे दूसरे फ्लैटों तक फैलने से रोक दिया।
इस आगलगी में फ्लैट के सभी घरेलू सामान जलकर खराब हो गए। आग की चपेट में आने से सुमित्रा सिंह झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। साथ ही एक गैस सिलेंडर के फटने की भी पुष्टि हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट