
बक्सर।
नगर थाना के समीप पेट्रोल पंप व हीरो एजेंसी के ठीक सामने हथियारबंद बदमाशों ने सरेशाम फायरिंग कर नौ दो ग्यारह हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस घटना में फायरिंग की बात स्वीकार किया लेकिन किसी को गोली लगने की बात से इंकार कर रही है। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत एवं अफरातफरी का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग को अंजाम दिया गया है।स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आधा दर्जन से ऊपर की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगने की सूचना है। वही, नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।पुलिस द्वारा इस फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने से इंकार किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी