बाढ़/पटना।

दशहरा के मौके पर पंडारक में पूजा समिति के आयोजकों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 बजे अपराह्न से किया गया, जो 6 बजे तक चला, जिसमें शामिल होने के लिए प्रत्येक वर्ष राज्य ही नहीं, बल्कि देश के कई जिलों से यहां पहलवानों का आगमन होता है। यह प्रतियोगिता अगले दो दिनों तक चलेगी। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, कैमूर, तथा बिहार के अन्य कई जिलों के पहलवान इस बार भी शामिल हुए।

इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए अनुमंडल के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में दर्शक पहुंचते है तथा आनंद उठाते है। आयोजकों ने बताया कि विजयादशमी के बाद से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जाती है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले पहलवान खिलाड़ी को पूजा समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाता है।

बहरहाल इस अवसर पर महिला एवं पुरुष पहलवान खिलाड़ियों द्वारा इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कमोद कुमार