धमदाहा (पूर्णिया)। बुधवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के बरदेला पंचायत स्थित शीशा टोला क्रीड़ा मैदान में बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सोहराय महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता रवि राकेश, अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार, अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक संदीप गोल्डी, भूमि उप समाहर्ता मोहित आनंद, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं सीओ कुमार रविंद्र नाथ के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार राज्य की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित रखने के लिए सरकारी स्तर पर विभिन्न महोत्सवों का आयोजन कर रही है। सोहराय महोत्सव अनुसूचित जनजाति समुदाय की परंपराओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रकृति के विविध तत्वों—पेड़-पौधे, सूर्य, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, कुलदेवता एवं जीव-जंतुओं—की पूजा की जाती है। यह पर्व प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और अपनी संस्कृति के प्रति सजग रहने का संदेश देता है।

महोत्सव के दौरान आदिवासी समुदाय के माझी बाबा को मंत्री लेसी सिंह एवं जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शॉल और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सोहराय महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस परंपरागत महापर्व के आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय द्वारा यह पर्व प्रतिवर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है और पिछले वर्ष इसे राजकीय दर्जा मिलने के बाद अब इसका आयोजन प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा है।
महोत्सव में आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार सहित आदिवासी समुदाय के नेता एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष सिंह