फुलवारी शरीफ थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित नेशनल हाईवे-98 पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कार का शीशा तोड़कर 68 हजार रुपये नकद समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज उड़ा लिए। थाना के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित की पहचान पटना के बड़े व्यापारी आदित्य सिंघानिया के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे अपने ससुराल फुलवारी शरीफ के सदर बाजार स्थित शिव हार्डवेयर जा रहे थे। रास्ते में वे थाना के पास एनएच-98 पर स्थित 56 भोग मिठाई दुकान से मिठाई खरीदने के लिए रुके थे।
व्यापारी ने मिन्हाज नगर के सामने सेंट्रल बैंक के नीचे सड़क किनारे कार खड़ी की और मिठाई लेने दुकान में चले गए। इसी दौरान बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया और अंदर रखे बैग से 68 हजार रुपये नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। मिठाई लेकर लौटने पर घटना की जानकारी हुई।

सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
दिनदहाड़े थाना के पास हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि यदि थाना से सटे इलाके में इस तरह की वारदात हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटनास्थल से सटी पुरानी पोस्ट ऑफिस गली में दिन-रात अवैध नशे का कारोबार खुलेआम चलता है, जहां नशेड़ियों और अपराधियों का जमावड़ा रहता है। पीड़ित के साले बबलू ने आशंका जताई कि इस घटना में भी ऐसे ही नशेड़ी बदमाशों का हाथ हो सकता है।
लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई के बजाय वसूली में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत कुमार