
आरा (भोजपुर)।
माँ काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट, भोजपुर की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंदिर से जुड़े तीन लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शनिवार को मंदिर परिसर स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जहां बीते तीन महीनों के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल, सह मुख्य संरक्षक रवि शंकर सिंह एवं कमल किशोर सिंह, तथा मुख्य सलाहकार सिद्धार्थ कुमार उर्फ दीपू जी की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी बिष्णु उपाध्याय को प्रथम पुरस्कार, धर्मेन्द्र राय उर्फ गोल्डन को द्वितीय पुरस्कार तथा वरिष्ठ पुजारी पप्पू चौबे को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मानित व्यक्तियों को उपहार स्वरूप दस-दस हजार रुपये मूल्य की वीआईपी ट्रॉली अटैची प्रदान की गई। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह पुरस्कार देश-विदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर ट्रस्ट का आजीवन सदस्य बनाने में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया जाता है।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि जो सदस्य जितने अधिक भक्तों को ट्रस्ट से जोड़ते हैं, उन्हें उनके कार्य के अनुसार हजारों रुपये के आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य सेवा भावना को बढ़ावा देना और मंदिर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी
