रूपसपुर/पटना।

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपसपुर शशिभूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल कश्यप (24), पुत्र रामप्रीत यादव, ग्राम मनीकपुर, बेगूसराय और जितेन्द्र कुमार (34), पुत्र सुरेश केवट, पुनाईचक शामिल हैं।
कुणाल कश्यप ने बताया कि वह केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वालों से नौकरी दिलाने के नाम पर 6-7 लाख रुपये लेता था। उनके कमरे और अमर स्टीकर दुकान से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक चेक, सरकारी व गैर सरकारी मोहर, प्रवेश पत्र समेत 134 सामग्री बरामद की गई। छापामारी में पुलिस ने तकनीकी सहयोग लिया। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए गर्दनीबाग थाना को सौंपा गया। रूपसपुर थाना दल में पांच पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा शामिल रही।

ब्यूरो रिपोर्ट