फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के सैदा नगर में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित विद्यासागर कुमार (पिता: सिकंदर राम) ने इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
विद्यासागर कुमार ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन पहले रात के समय उन्होंने अपने निर्माणाधीन मकान के पास दो युवकों को संदिग्ध रूप से छिपते हुए भागते देखा। जब उन्होंने युवकों को रोककर पूछताछ की, तो युवकों ने कहा कि वे पुलिस के डर से शराब फेंकने आए हैं।
विद्यासागर ने संदेह होने पर दोनों युवकों की तस्वीर खींची और उनके आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपने मोबाइल में सुरक्षित कर ली। इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए।
अगली सुबह जब विद्यासागर कुमार मकान पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि मकान से भारी मात्रा में सामान चोरी हो चुका है। चोरी गए सामान में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिक वायर, लगभग 22 हजार रुपये का वायरिंग पाइप, लगभग 20 हजार रुपये मूल्य का नल और अन्य सेनेटरी सामान शामिल हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वही दोनों युवक चोरी के पीछे हैं।
विद्यासागर ने आरोपित युवकों की फोटो, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी पुलिस को आवेदन के साथ सौंप दी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित में रोष व्याप्त है।
फुलवारी शरीफ थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट