अग्निशाम सुरक्षा के उपाय बिना चल रही है कई फैक्ट्री

पटना।

फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रविवार की देर शाम प्लास्टिक सामग्री निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगते ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरा -तफरी का माहौल हो गया. आग काफी भयावाह थी. जिस पर काबू पाना आसान नहीं था. सूचना पा कर मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस ने तत्काल अग्निशाम दस्ते को इसकी सूचना दिया. सूचना मिलते ही अग्निशाम के डीआईजी, एसडीओ सदर सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. एक दर्जन अग्निशाम वाहन मौके पर पहुंची और कई घंटे बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका।

भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है हालांकि स्पष्ट नहीं है कि कितना का नुकसान हुआ है.

              एसडीओ सदर पटना के बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई फैक्ट्री चल रही है जो सरकार के द्वारा तय नियम का पालन नहीं करती.

परसा बाजार थाना के दरियापुर गांव में पुनपुन निवासी राजीव रंजन की प्लास्टिक फैक्ट्री है जहां पुराने प्लास्टिक को गला कर प्लास्टिक के खिलौने और प्लास्टिक के डब्बा तैयार किया जाते हैं. रविवार की शाम लोगों ने देखा कि फैक्ट्री से धुंआ निकल रहा है. लोग कुछ समझ पाते धुंआ से आग की लपेट निकलने लगी. देखते ही देखते आग की लपेट आसमान छूने लगी. आग इतनी भयावाह थी कि आस पास के लोग भागने लगे. स्थानीय लोगों ने आखिरी समय और परसा बाजार थाना पुलिस को सूचना दिया. दमकल और परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचे.

मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस मौजूद थी और आस पास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे मगर आग शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशाम की एक दर्जन वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई.

मौके पर देर शाम अग्निशाम के डीआईजी राकेश कुमार एवं सदर एसडीओ भी पहुंचे. करीब दो घंटे के मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इस संबंध परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. वहीं एसडीओ सदर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जायेगी कि आखिर इतनी भयावह आग कैसे लगी. इसके साथ ही फैक्ट्री में आग सुरक्षा के क्या प्रबंंध थे इसकी भी जांच कराई जाएगी.

वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि परसा बाजार थाना क्षेत्र में कई फैक्ट्री चल रही है. जो सभी आग सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करती कई बड़े उत्पाद की नकली फैक्ट्री भी चल रही है.स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि खाद्व सामान की भी नकली फैक्ट्री चल रही है जिसकी शिकायत कई बार खाद्य सुरक्षा विभाग को किया गया मगर कोई करवाई नहीं हो सकी है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव