बिहिया (भोजपुर)।

दुर्गापूजा के अवसर मिठाई खरीदने के दौरान दो पक्षों में बात इतनी बढ़ गई मारपीट एवं दुकानों में तोड़फोड़ होने लगी।घटना बिहिया प्रखंड बेलवानिया बाजार की है। पूरे जिले में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही थी। मां के प्रतिमा के साथ पूजा पंडाल देखनेवाले लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी । दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में लोग बाजार में निकले थे। उसी दौरान भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया बाजार में दुकान पर मिठाई लेने को लेकर जमकर मारपीट हुई।भोजपुर में दुकान पर मिठाई खरीदने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि दो गुट आपस में भिड़ गये और इस दौरान जमकर मारपीट हुई। वहीं कई  दुकानों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की गई।इस दौरान कई लोग घायल हो गये। पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि विवाद होने के कुछ देर बाद कुछ दर्जनों की संख्या में पहुंचे लड़को ने गाली देते हुए मोहल्ले में आए थे।इसके बाद कुछ लड़कों को कॉलर पड़कर खींचने लगे और पीटने लगे ।जिसके चलते अफरातफरी मच गई।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी