
आरा/जगदीशपुर(भोजपुर)।
नवमी व विजयदशमी पर आरा, बिहिया जगदीशपुर एवं शाहपुर के लोग उत्सव के उमंग व भक्ति के रंग में डूबे रहे। मुख्य सड़कों और पूजा पंडालों में मां दुर्गे के भक्तों का रेला रहा। पांच दिनों तक चहुंओर भक्ति, आस्था व समर्पण की त्रिवेणी बहती दिखी रही थी।मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।आरा के जीरो माइल,बाजार समिति, सुधा डेयरी के सामने कतीरा, पुराना होमगार्ड ऑफिस कतीरा , पकड़ी , मौलाबाग,नगर के झांझरिया, नवादा थाना मोड़,नवादा चौक,मिल रोड़ नवादा, करमन टोला, मठिया,महादेवा रोड़ ,टाउन थाना मोड़, गोपाली कुंआ, मां आरण्य देवी मोड़, सपना सिनेमा रोड़ सहित अन्य अन्य मोहल्लों में बड़ी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही।

वहीं जगदीशपुर पोखरा,कोतवाली,दुलौर मोड़,डी एम रोड,ब्लॉक मोड व जगा के पीपल पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालु पंडाल में विराजमान मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान श्री गणेश, श्री कार्तिकेय की प्रतिमाओं को निहारते हुए हाथ जोड़कर व शीश नवाकर आराधना कर रहे थे। वही पूजा पंडालों पर आए श्रद्धालुओं में फोटो लेने की होड़ मची रही।,कोई सेल्फी ले रहे थे और कई ग्रुप फोटो ले रहे थे। दोस्तों के साथ या परिवार के साथ या फिर पति-पत्नी एक साथ सभी पंडाल के सामने खड़ा होकर फोटो लेने में व्यस्त दिख रहे थे। इधर, विजयदशमी पर डीएम रोड में श्री अमर दुर्गा पूजा समिति के 51 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें आम से खास लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। नपं के चेयरमैन कुमार यादव, डिप्टी चैयरमैन धनुपार देवी,थानाध्यक्ष बिगाऊ राम,जेई रौशन कुमार अन्य शामिल हुए। वही आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष जवाहर शर्मा,शैलेश गप्ता,आलोक भारद्वाज, अजीत पांडे प्रकाश गुप्ता, चन्दर कुमार, राहनीय योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी