पटना। कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। यह आयोजन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित किया गया।
पूजा कार्यक्रम में ट्रस्ट निदेशक उषा कुमारी और प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की।
विद्यालय परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी सजावट और विद्युत सज्जा से सुंदर रूप में सजाया गया। विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण कर पूजा में भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन गया। पूजा के बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना और भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।

इस अवसर पर ट्रस्ट निदेशक उषा कुमारी ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ज्ञान, संस्कार और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति आस्था, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

अजीत कुमार की रिपोर्ट