
पटना। सम्पत चक बैरिया स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल में सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनाई गई. सुबह से ही स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए पूजा-अर्चना करते नजर आए.
विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था और पूजा पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें उन्होंने मां सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा का भाव व्यक्त किया.
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि शिक्षा ही समाज का आधार है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती के स्मरण मात्र से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.
गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में ज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने में मदद करते हैं.
प्रेमालोक मिशन स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम को ग्रामीणों और अभिभावकों ने सराहना की और इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया.
अजीत कुमार की रिपोर्ट
